Subscribe Now!

Get the Latest Insights

हिंदी दिवस कार्यक्रम सन् २०२०-२०२१

 

हर साल की तरह इस साल सन् २०२०-२०२१ में बड़े हर्ष एवं उत्साह के साथ हिंदी दिवस मनाया गया| कोविद महामारी की वजह से औपचारिक तौर पर विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ पर सारे कार्यक्रम घर पर रहते एवं सामजिक अंतर को ध्यान में रखकर आयोजित किए गए| कुमारी आनम पठान, कक्षा 4 ‘ब’ वर्ग ने राजभाषा हिंदी के संबंध में चंद बातें बताईं और हिंदी से जुडी कविता गा कर सुनाया | चिरंत गौडा, कक्षा 4 ‘ब’ वर्ग राजभाषा हिंदी के संबंध में भाषण दिया | हिंदी अध्यापक श्रीमान.शाहीन बेग ने राजभाषा हिंदी के संबंध में दो बातें बताईं|

इस तरह हिंदी अध्यापक/अध्यापिका श्रीमती.आरती, श्रीमती.श्रीदेवी, श्रीमती.रूपा, श्रीमती.मिनाक्षी एवं श्रीमान.शाहीन बेग के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हो पाया|

Share the Post:

Related Posts