जे एस एस
श्री मंजुनाथेश्वर अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल, विद्यागिरी, धारवाड़।
विषय – हिंदी दिवस समारोह सन् 2021-22
आप सबको हिंदी अध्यापक श्रीमान.शाहीन बेग का हार्दिक नमस्कार। माननीय प्राचार्य महोदया श्रीमती उषा संतोष के मार्गदर्शन में हर साल की तरह इस साल सन् 2021-22 में बड़े हर्ष एवं उत्साह के साथ हिंदी दिवस मनाया गया। कुमारी सिंचना हेगडे कक्षा 9 ‘ब’ वर्ग ने राजभाषा हिंदी के संबंध में भाषण देते हुए हिंदी की महत्ता पर बल दिया। कुमारी कीर्ति मंजिनाल कक्षा 9 ‘अ’ वर्ग ने हिंदी में स्वरचित कविता गा कर सुनाया जो गणेश देवता पर आधारित थी। श्रीमती मीनाक्षी हिंदी अध्यापिका ने राजभाषा हिंदी के संबंध में दो बातें बताईं।
इस तरह हिंदी अध्यापक/अध्यापिका श्रीमती.आरती,श्रीमती.श्रीदेवी,श्रीमती.मीनाक्षी एवं श्रीमान.शाहीन बेग के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हो पाया।
धन्यवाद।